Available in both हिंदी and English translation:
..............................................................................
बारिश का मौसम था, रात के 10:00 बज रहे थे।रास्ता काफी सुनसान था, मेरे नाना अपने दोस्त के घर से लौट रहे थे, कि अचानक बारिश तेज हो गई और बिजली कड़कने लगी, मेरे नाना के पास छाता नहीं था। वह काफी बीग चुके थे, वह वाह काफी देर तक खड़े रहे। बारिश तेज होने के कारण कोई रिक्शा दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही थी।
अचानक एक रिक्शा मेरे नाना को दिखाई दी वह शेयरिंग रिक्शा थी, उसमें पहले से एक औरत बैठी हुई थी। वह थोड़ा खसक गई फिर मेरे नाना रिक्शा में बैठ गए। रिक्शा वाले ने मेरे नाना से पूछा," भाई साहब आपको कहां जाना है"? मेरे नाना ने जवाब देते हुए कहा कि," मुझे भाजी मार्केट के आगे जाना है"। रिक्शा शुरू हो गई, रात के 11:00 बज रहे थे। बारिश काफी तेज होने के कारण रास्ता काफी अंधेरा और सन्नाटा था।
बाजू में बैठी हुई औरत जो काले रंग की साड़ी पहनी हुई थी, उसने मेरे नाना को पूछा की,"भाई साहब आपको कहां जाना है"? मेरे नाना ने जवाब देते हुए कहा कि,"भाजी मार्केट के आगे जाना है"। वह सुनकर रिक्शा वाले ने जवाब दिया कि," हां मुझे मालूम है"। फिर थोड़ा वक्त बिता,वह औरत ने फिर से मेरे नाना से सवाल किया कि ,"इतनी बारिश में आप कहां जा रहे है"? मेरे नाना ने जवाब दिया कि,"मैं दोस्त के घर से लौट रहा था और अचानक बहुत तेज बारिश हो गई"। रिक्शा वाले ने सर हिलाते हुए कहा," हां भाई साहब बारिश का तो कोई भरोसा नहीं है ,वह कभी भी हो सकती है।
मेरे नाना दिल में सोच रहे थे क्या,मैं तो यह औरत से बात कर रहा हूं फिर यह रिक्शावाला जवाब क्यों दे रहा है। आगे एक बड़ा सिग्नल लगा हुआ था रिक्शा ड्राइवर ने वहां पर अपनी रिक्शा रुक आई, वह औरत मेरे नाना से कहने लगी की,"भाई साहब मुझे यहां पर उतरना है कृपया आप बाहर निकलिए"। मेरे नाना रिक्शा से उतर गए और वह औरत बाहर निकल कर चली गई।रिक्शा वाले ने मेरे नाना से बोला कि," अरे भाई साहब आप रिक्शा से बाहर क्यों उतरे"? जल्दी रिक्शा में बैठो सिग्नल चालू होने वाला है।
जैसे ही रिक्शा चल पड़ी मेरे नाना ने ड्राइवर से पूछा कि,"यह शेयरिंग रिक्शा है ना?, तो तुमने वह औरत से पैसे क्यों नहीं लिए।बहुत हैरान होकर ड्राइवर ने जवाब दिया कि,"भाई साहब आपके अलावा रिक्शा में कोई दूसरी सवारी नहीं थी"। मेरे नाना एकदम हक्के बक्के हो चुके थे। उन्होंने ड्राइवर से कहा कि,"मेरे साथ पीछे एक औरत काली साड़ी पहने बैठी थी और उसने मेरे से बात भी की। रिक्शा ड्राइवर ने कहा कि,"मेरी रिक्शा पूरी खा ली थी और मैंने आप को अकेला देखकर रिक्शा रुक आई थी।
अब सच सुनने के बाद मेरे नाना और वह रिक्शा ड्राइवर काफी डर चुके थे, और काफी देर तक शांत हो गए थे।कुछ देर बाद मेरे नाना का घर आ गया और वह रिक्शा से उतर गए। रिक्शा वाले ने पैसा लेने के बाद कहा कि,"आप तो शांति से अपने घर जाकर सो जाओगे, लेकिन मैं आज के बाद कभी सुकून से रिक्शा नहीं चला पाऊंगा"।
धन्यवाद!
अगर आप लोगों को मेरी यह कहानी पसंद आई तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूलना। मेरे ब्लॉग को फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करना ताकि मेरी ऐसी सच्ची और डरावनी कहानी आप लोगों तक पहले पहुंचे।
..............................................................................
English translation:
During rainy season, it was ten o'clock in the night. The way was quite deserted. My maternal grandfather was returning from his friend's house, suddenly the rain intensified and lightning began to blow, my grandfather had no umbrella. He was quite wet and stood there for a long time. Due to heavy rain no auto was visible from far and wide.
Suddenly a auto appeared to my grandfather, it was a sharing auto, a woman was already sitting in it. She slipped a little inside, then my grandfather sat in the auto. The auto driver asked my grandfather, "Brother, where do you want to go"? My grandfather responded by saying, "I have to go beyond vegetable Market". The auto started, it was 11:00 in the night. The path was quite dark and silent due to heavy rains.
The woman sitting next to him, wearing a black sari, asked my grandfather, "Brother, where do you want to go"? My grandfather responded by saying, "I have to go beyond vegetable Market". Hearing that, the auto driver replied, "Yes, I know". Then after spending some time, the lady again asked my grandfather, "Where are you going in such a rain?" My grandfather replied, "I was returning from a friend's house and suddenly it rained heavily". The auto driver shook his head and said, "Yes brother, there is no faith in the rain, it can happen anytime".
My grandfather was thinking in his mind, I am talking to this woman and why is this auto driver giving an answer. There was a big signal ahead. The auto driver stopped his auto there, the woman said to my grandfather, "Brother, I have to get down here, please get down". My grandfather got off the rickshaw and the woman walked out. The auto man said to my grandfather, "Hey brother, why did you get out of the auto"? Sit in the auto soon, the signal is about to start.
As soon as the auto started, my grandfather asked the driver, "This is a sharing auto isn't it?, so why didn't you take money from that woman. Very surprisingly the driver replied," Brother,in my auto there was no passenger other than you ". My grandfather was quite shocked. He told the driver that," A woman was sitting behind with me in a black sari and she also talked to me. The auto driver said, "My auto was completely empty and seeing you alone I stopped my auto.
Now after listening to the truth, my grandfather and that rickshaw driver were very scared, and quieted down for a long time. After some time my grandfather's house came and he got off the rickshaw. After taking the money, the auto man said, "You will go and sleep peacefully in your house,but I would never be able to drive a auto with relieved after today".
Thank you!
If you guys liked this story of mine, please do not forget to comment in the comment box. Make sure to follow and subscribe to my blog so that my true and scary story reaches you first.
Very 😱
ReplyDeleteIts 💯 true. Please follow me so that u can read my more interesting stories.
DeleteIts story has seriously given me goosebumps. Its really amazing i will share to all my frnds and family its a perfect way to enjoy our quarantine.
ReplyDeleteReally means a lot mam😊😘
DeleteBohot hard story thi😥😨
ReplyDeleteThnx dear 💞
Delete