.........................................................................
मेरे नाना हर साल न्यू ईयर की पार्टी अपने दोस्तों के साथ बनाते थे। यह 1960 की बात है, यह साल मेरे नाना अपनी जिंदगी में शायद ही कभी भूले होंगे।
न्यू ईयर के पार्टी के लिए नाना तैयार होकर अपने दोस्तों के साथ उनके गाड़ी में बैठ गए थे। गाड़ी एक दोस्त चला रहा था,सब बहुत खुश थे, गाना गाते हुए यह तीन जन गाड़ी में जा रहे थे।
जो सड़क से वह लोग जा रहे थे वह सड़क काफी सुनसान हुआ करती थी।अचानक 11:00 बजे उनको एक लड़की दिखी जो बेहद खूबसूरत और बहुत अच्छे कपड़े पहनी हुई थी, मानो उसे भी पार्टी में जाना हो। वह लड़की ने बीच सड़क पर हाथ दिखा कर गाड़ी में बैठने की लिफ्ट मांगी।
मेरे नाना और उनके दो दोस्त बहुत हैरान हुए, वह लड़की ने उन्हें पूछा कि,"आप लोग कहां जा रहे हो"? मेरे नाना ने जवाब देते हुए कहा कि,"हम बस करीब में ही न्यू ईयर पार्टी बनाने जा रहे हैं"।लड़की ने कहा कि,"मैं भी वही जा रही हूं क्या आप लोग मुझे वहां छोड़ सकते हो"? मेरे नाना ने हां बोले और उसे अपने साथ गाड़ी में बिठा लिए।अब वह लड़की मेरे नाना और उनके दोस्तों के साथ गाड़ी में बैठ गई ।गाड़ी चलती रही, बातें होती गई ,लड़की ने अपना नाम 'रोजी' बताया उसने कहा मुझे पार्टी में जाना ,नाचना बहुत पसंद है, मैं हर साल जाती हूं।
बातें करते करते हैं वह जगह आ गई जहां उन्हें जाना था। सब काफी खुश थे सारी रात सब लोग काफी मौज मस्ती कर रहे थे। रोजी, मेरे नाना और उनके दो दोस्त ने पूरी रात बातें की और डांस किया। अब रात के 3:00 बज रहे थे। रोजी, मेरे नाना और उनके दोस्तों को घर जाना था।रोजी का घर बीच रास्ते में होने के कारण उन्होंने रोजी को अपने साथ ही गाड़ी में बिठा लिया।गाड़ी चल पड़ी , अब रोजी से सब की दोस्ती हो चुकी थी। सब बहुत अच्छी बातें कर रहे थे ।रोजी को काफी ठंड लग रही थी, मेरे नाना ने उसे अपना कोट दिया।बातें करते-करते रोजी का घर आ गया ,रोजी गाड़ी से उतर गई और सबको शुक्रिया और बाय किया।
गाड़ी फिर चल पड़ी मेरे नाना को और उनके दोस्तों को रोजी और उसकी प्यारी प्यारी बातें बहुत अच्छी लगी।सभी लोग अपने अपने घर जाकर सो गए थे।मेरे नाना जब उठे तो दोपहर के 12:00 बज रहे थे उन्हें अचानक अपने कोट का याद आया कि वह रोजी के पास ही रह गया। उन्हें रोजी का घर तो पता ही था,तो मेरे नाना अपना कोट लेने उसके घर पहुंच गए। मेरे नाना ने रोजी की घर की घंटी बजाई, एक बुढ़िया ने दरवाजा खोली, मेरे नाना ने उससे पूछा कि," रोजी है"? मैं उससे मिलने आया हूं ,उसे बुलाइए।
वह बुढ़या ने मेरे नाना को बहुत हैरान होकर देखा और उन्हें घर के अंदर बुलाया।उस बुढ़िया ने मेरे नाना को रोजी की एक तस्वीर दिखाइए और पूछा की, "यह लड़की मिली थी क्या"? मेरे नाना ने सर हिलाते हुए कहा कि हां। फिर वह बुढ़िया ने कहा कि,"बेटा इसे मरकर 3 साल हो चुके हैं, उसे न्यू ईयर में पार्टी बनाने का बहुत शौक था। 1 दिन न्यू ईयर की पार्टी में जाते वक्त उसका एक्सीडेंट हो गया और वह वही मर गई"। बुढ़िया ने कहा कि," मेरी बेटी मरने के बाद भी नहीं मरी, वह हर साल न्यू ईयर की रात को निकलती है और तुम जैसे नौजवान से लिफ्ट मांगती है, और उनसे दोस्ती करती है, पर उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है।
बुढ़िया ने कहा तुम्हें अपना कोट चाहिए तो उसके कबर पर मिलेगा। मेरे नाना ने उसके कबर पर जाकर देखा तो वह कोट उसके कबर पर फैला हुआ था। वह बहुत हैरान हो गए उन्हें लगा कि कोई इतना भी पार्टी का शौकीन कैसे हो सकता है कि मरने के बाद भी नहीं भूल सकता। मेरे नाना वह न्यू ईयर पार्टी अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाए।
धन्यवाद!
.........................................................................
English translation:
My grandfather used to make New Year's party with his friends every year. This is the 1960's, this year my grandfather will hardly forget in his life.Nana got ready for the New Year's party and sat in his car with his friends. A friend was driving the car, everyone was very happy, these three friends were enjoying the way by singing.
The way those people were going through was very deserted. Suddenly at 11:00, they saw a girl who was extremely beautiful and very well dressed, as if she too had to go to the party. The girl showed her hands on the middle road and asked for a lift to sit in the car.
My maternal grandfather and his two friends were very surprised, the girl asked them, "Where are you all people going". My grandfather responded by saying, "We are going to a near by New Year party ". The girl said, "I am also attending the same party, can you leave me there"? My grandfather said yes and made her sit in the car with him. Now that girl sat in the car with my grandfather and his friends. The car kept moving, things kept happening, The girl told her name 'Rosie'. She said I like to go to the party, I like to dance, I go every year.
While talking, they reached to the place where they had to go. Everyone was quite happy, everyone was having a lot of fun all night. Rosie, my grandfather and his two friends talked and danced all night. It was now 3:00 in the night. Rosie, my grandfather and his friends had to go home. As Roji's house was in the middle of the road, they made Rosie sit in the car with them. The car started moving. Everyone was talking very well. Roji was feeling very cold, my grandfather gave her his coat. While talking, Rosie's house had arrived, Rosie got down from the car and thanked everyone.
The car started running again, my grandfather and his friends loved Rosie and her lovely talks. All the people went to their own homes and slept. When my grandfather woke up it was 12:00 noon and he suddenly remembered his coat that he had left with rosie . As he knew Rosie's house he went there to get his coat. My grandfather rang Rosie's house bell, an old woman opened the door, grandfather asked her, "is rosie there"? I have come to see her, please call her.
The old lady looked at my grandfather very surprisingly and called him inside the house. The old lady showed my grandfather a picture of Rosie and asked, "did that girl looked like this "? My grandfather shook his head and said yes. Then the old lady said, "Son.... My daughter has been dead for 3 years, she was very fond of New Year parties. One day she met with an accident while going to New Year party and died ". The old lady said,"my daughter did not get peace even after she died,she befriends youngsters like you every year to sit in the car, but does not harm them ."
The old lady said if you want your coat, you will find it on my daughter's grave. My grandfather went to her grave and saw that the coat was spread on her grave. He became very surprised that he felt that how can anyone be so fond of the party that even after death they cannot forget. My grandfather never forgot that New Year Party in his life.
Thank you!
Great work Safa!👍
ReplyDelete